Devanand Jha :: देवानंद झा


Image

Devanand Jha :: देवानंद झा

 

देवानन्द झा पंडित सुजीत ओझा एवं उस्ताद जौहर अली खान के शागिर्द हैं , गंधर्व महाविद्यालय दिल्ली से इन्होंने संगीत विशारद किया है एवं अलंकार की शिक्षा ले रहे हैं। ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली से ग्रेडड आर्टिस्ट हैं,
आज तक TV चैलन के 30 एपिसोड में इन्होंने अपना स्वर दिया है, सोनी TV, सौभाग्य मिथिला, अंजन TV , दूरदर्शन आदि TV चैनलों के लिए इन्होंने गाया है।
हिंदी दिवस के अवसर पर 2017 में महामहिम राष्ट्रपति जी के समक्ष प्रस्तुति दी,
2016 एवं 2018 में प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम एवं राजघाट पर “गांधी जयंती” के अवसर पर 2019 एवं 2020 में प्रधानमंत्री जी के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। 26 जनवरी 2019 को ‘राष्ट्रीय कवि सम्मेलन’ लाल किला पर प्रस्तुति दी,
2011 में इंडिया गेट पर दिल्ली की झांखि को स्वर दिया।
पद्मश्री अनुप जलोटो जी के साथ ऑडियो कैसेट “प्रभु वंदन” के नाम से यूट्यूब पर उपलब्ध है। इनको बाबा अलाउद्दीन खान सम्मान ( शास्त्रीय संगीत), मिथिला गौरव सम्मान, मिथिला विभूति सम्मान, शंकर सम्मान, से नवाज़ा गया है एवं ‘सोना भक्ति की आवाज़’ टैलेंट शो के विजेता भी भाई देवानन्द झा रहे है। इंडिया गेट पर पराक्रम पर्व में सुखविंदर सिंह और कैलाश खेर के साथ प्रस्तुति दी है ।