KUNDAN KUMAR ROY
मेरा नाम कुंदन कुमार राॅय है।
मैं समस्तीपुर, बिहार का निवासी हूँ।
मैं एक यूथ मोटीवेटर,आर्टिस्ट हूँ।
मुझे कलर ब्लाइंडनेस (वर्णान्धता)है।मैं लाल,हरा,गुलाबी,भूरा,कत्थई,मैरून,
नीला इत्यादि
कई रंगों को ठिक से देख नहीं पाता हूँ,फिर भी रंगों से अपनी पहचान बनाई है।
मुझे निर्वाचन विभाग द्वारा
मतदाता जागरूकता पर बनी मिथिला पेटिंग के लिए राज्य स्तरीय सम्मान मुख्य सचिव बिहार सरकार श्री दीपक कुमार सर द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस पर मिला।
हाल ही में MyGovIndia,Government of India व Bihar Foundation, Government of Bihar द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मेरे मोटीवेशन व आर्ट के क्षेत्र में योगदान की सराहना किया गया है।
मेरी “कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता” पर आधारित पेंटिंग
कई मंत्रालय से जैसे माननीय स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पांडे सर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय व इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री श्री जीबेश सर आदि मंत्रीयों ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर क्षेत्रीय अंदाज में लोगों को जागरूक कर रहें हैं।
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वैलफेयर,भारत सरकार,मिनिस्ट्री ऑफ इन्फोर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग,भारत सरकार,एंबेसी ऑफ इंडिया इन चाइना,इंडिया इन स्लोवेनिया,नैक्स बिहार एवं झारखंड,वीआइपी,IAS और नामचीन उद्योगपतियों,इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट मीडिया,देशी-विदेशी सोशल साइट्स
द्वारा इस पेंटिंग को शेयर कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
माननीय मंत्री डाक्टर श्री आलोक रंजन सर ( Minister of Art , Culture and Youth Department, Government of Bihar)द्वारा मुझे यूथ मोटीवेशनव आर्ट के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय सम्मान “प्राइड ऑफ बिहार” से सम्मानित किया।
जिला पदाधिकारी माननीय श्री अमित कुमार सर, मधुबनी की अध्यक्षता में
मधुबनी जिला से संबंधित #लोगोडिजाइनप्रतियोगिता में कुल 13 प्रविष्टियों को #उत्कृष्ट माना गया
जिनमें 17-9-2021 को माननीय साहेब रसूल सर,जिला कला,संस्कृति एवं पुरातत्व पदाधिकारी,मधुबनी मुझे उत्कृष्ट लोगो के लिए प्रमाण पत्र दिया…
कलर ब्लाइंडनेस के बाद भी रंगों से व सरकारी/गैर सरकारी संगठनों के साथ यूथ मोटीवेशन से अपने नाम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए इसके पहले कोरोना वायरस टीकाकरण पर बनी इंटरनैशनल वायरल मिथिला पेटिंग के लिए कई सम्मान,
समस्तीपुर का नाम देश विदेश में प्रचारित करने के लिए बिहार दिवस पर समस्तीपुर माननीय जिला अधिकारी श्री प्रणव कुमार जी द्वारा बिहार दिवस पर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा
भारत श्री,बिहार शौर्य सम्मान,अरूण सम्मान,बिहार गौरव,यूथ आइकॉन,भारत लीडरशिप अवार्ड,कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड, समस्तीपुर रत्न,यंग इंडिया चेंज मेकर-पीपुल्स च्वाइस अवार्ड,वीजनरी ऑफ इण्डिया,पर्यावरण योद्धा सम्मान,औरेटर ऑफ द मंथ जैसे दर्जनो सम्मान यूथ मोटीवेशन व आर्ट के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है।
मेरी कई पेटिंग को मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन,2020 में प्रयोग किया गया था।
इस वर्ष 25-1- 2021 को निर्वाचन विभाग द्वारा
पटना में 11वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित समारोह में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई पेंटिंग व अत्यंत सराहनीय सहभागिता के लिए राज्य स्तरीय सम्मान से मुख्य अतिथि मुख्य सचिव बिहार सरकार श्री दीपक कुमार सर,
द्वारा सम्मानित किया गया है।
सबसे खुशी की बात ये है कि ये पेटिंग राष्ट्रीय मतदाता दिवस
पर ना सिर्फ बिहार के समाचार पत्रों , सोशल,इलेक्ट्रानिक मीडिया में छाई रही,मतदाता जागरूकता रथ के बैनर पर शहर-गॉव घूमती रही बल्कि निर्वाचन आयोग के किताब पर, बैनर पर,
यहाँ तक की मुख्य अतिथि को सम्मान करने वाले स्मृति चिह्न पर भी अंकित है।
कोरोना और लाॅकडाउन के समय मे जब सब कुछ मानो थम सा गया था ऐसे में मैंने
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान के सपोर्ट मे,
कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए व इसके चेन को तोड़ने के लिए
“22 मार्च का जनता कर्फ्यू ” से लेकर
आज तक
कोरोना महामारी की जानकारी, बचाव व माननीय प्रधानमंत्री जी के कोरोना के हर आह्वान के सपोर्ट मे मिथिला पेंटिंग बनाकर लोगों को संदेश दिया है।
जो सोशल,प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में बहुत वायरल हुआ है।
मेरी अन्य पेटिंग जो समाजिक जागरूकता, ओलंपिक,मोटीवेशन व जीवन के उतार चढ़ाव पर आधारित थी उन्हे सोशल, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है।
मैंने नागपुर से एमबीए किया व प्राईवेट सेक्टर में जाॅब करते रहा फिर भी कुछ अलग करने की चाहत मुझे यूथ मोटीवेशन व आर्ट की तरफ खिंचती थी।
माँ की खराब तबीयत की वजह से बिहार वापस आया और यहाँ मोटीवेशन व आर्ट का काम शुरू किया और एक कड़े संघर्ष के बाद अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा।
मैं “नैशनल ह्युमन वेल फेयर काउंसिल”, गुरुग्राम, का बिहार में यूथ प्रेसीडेंट हूँ , “माय प्लेनेट माई नीड” का ब्रांड एम्बेसडर हूँ।
मैं सरकारी,गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ जुड़ कर बच्चों,महिलाओं व युवाओं को मोटीवेट करते हूँ।
मैंने पीपल के पेड़ के नीचे बस्ती के बच्चों,
DIC जिला उद्योग केन्द्र,
MSME माइक्रो स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज,
NABARD राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक,
आगा खान चैरिटेबल ट्रस्ट,
RSETI ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान(यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) ,नैशनल ह्यूमन वेल फेयर काउंसिल से लेकर
छोटे बड़े स्कूल, कालेज,व अन्य संस्थाओं में बच्चों,महिलाओं,युवाओं, के लिए यूथ मोटीवेशन का काम किया है।
ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कान्फ्रेस
का बेस्ट ब्रांड एम्बेसडर रहा,जहां मुझे इंटरनैशनल स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया था और कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया था।इस कार्यक्रम में बांगलादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, इराक, भूटान, श्री लंका इत्यादि से प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मैंने समस्तीपुर में महिलाओं को
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) के साथ मिलकर मास्क पर मिथिला पेंटिंग की ट्रेनिंग भी दिया और उन्हे
स्वरोजगार के लिये प्रेरित कर किया।
*
बचपन में
अपनी माँ के पैर पर सुन्दर डिजाइन बनाते बनाते पेंटिंग सिखा और पद्मभूषण शारदा सिन्हा जी के गीतों पर आधारित मिथिला पेंटिंग बनाने लगा और पद्मभूषण शारदा सिन्हा जी को उनकी मिथिला पेंटिंग व मूर्ती भेंट किया है।
*
मेरी हर कृति में कुछ ना कुछ सकारात्मक समाजिक संदेश या प्रेरणा होती है।
अपने रचनात्मकता और सृजनात्मकता के लिए मुझे अनेकों सम्मान मिले हैं
मैं बिहार सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में मुर्ति कला,पेटिंग व नाट्य कला मे विजेता रहा हूँ।
जिला उद्योग केन्द्र प्रमुख माननीय श्री अलख कुमार सिन्हा जी, माननीय खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड मंत्री श्री धीरेंद्र कारजी जी व माननीय पूर्व विधायक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह जी ने कुंदन राॅय को समस्तीपुर में कला विस्तार के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया था।(10-5-18)
मैं यूथ मोटीवेशन व आर्ट के लिए समर्पित हूँ और
यहाँ तक पहुंचने के लिए लगातार संघर्ष किया है।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाने के लिए अग्रसर हूँ।
बच्चे, महिला, युवाओं का उत्थान मेरे जीवन का मूल मकसद है।
हम मध्यम वर्गीय परिवार से थे
लेकिन
सपने हमेशा उंचे देखे
कुछ पूरे हुए और कुछ के पीछे नींद अभी भी उड़ी हुई है।
मैं अपने मोटीवेशनल स्पीच में अपने,अपने भाई-बहन, और समस्तीपुर के उभरते,संघर्ष करते उद्यमि, कलाकार और सकारात्मक लोगों के उदाहरण से सकारात्मकता के बीज बोता हूँ।
कभी पैसे मिलते है
तो कभी नहीं भी मिले
लेकिन काम पर कोई फर्क नहीं आया और आजीवन करता रहूँगा।
क्योंकि हमें कोई पथप्रदर्शन करने वाला नहीं मिला पर हम तो युवाओं के पथप्रदर्शक बन सकते हैं।
कुछ लोग मेरे कार्यो को नमन करते ,सम्मान करते हैं तो कुछ
लोग हंसते हैं, उपहास करते हैं आधुनिकता के इस दौर मे एक मोटीवेटर व आर्टिस्ट का भविष्य क्या होगा?
लोगों के उपहास से बढता है आत्मविश्वास।
मैं अपने कर्तव्य पथ पर चलता जा रहा हूं निरंतर।
अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपने राष्ट्र के लिए, युवाओ के उत्थान के लिए, समाज के लिए और कला के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करना चाहता हूँ।
*
समस्तीपुर को कला के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाना चाहता हूँ।जो मेरा बहुत बड़ा सपना है।
कुंदन कुमार राॅय
यूथ मोटीवेटर व आर्टिस्ट
पिता:श्री ईश्वर चंद्र राय
(सेवानिवृत भारत सरकार)
माता:स्वर्गीय रमा राय
(गृहणी)
बड़े भाई: चंदन कुमार
(कनीय अभियंता ,ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार)
छोटी बहन: अंकिता कुमारी
(क्लर्क,पंजाब नैशनल बैंक)
पत्नी: सुजाता कुमारी
(गृहणी)
सुपुत्र: सार्थक सुकून (2वर्ष)
मगरदही,वार्ड नं-29,
समस्तीपुर,बिहार
पिन-848101
मोबाइल नं-
ई-मेल- kundankumarroy25@gmail.com
SOME PAINTINGS AND ACHIEVEMENTS OF KUNDAN :