म. म. पंडित शशिनाथ झा


Image

म म पंडित शशिनाथ झा, ग्राम चनौर , दरभंगा . धर्मसमाज कॉलेज , मुजफ्फरपुर के प्रथम प्रधानाचार्य सर्वतंत्र स्वतंत्र बच्चा झा के बाद दूसरे प्रधानाचार्य थे .उनके बाद महामहोपाध्याय मुकुन्द झा बख्सी, बालकृष्ण मिश्र और कविशेखर बद्रीनाथ झा जैसे प्रभृति विद्वान यहां के प्राचार्य रह चुके हैं। इस महाविद्यालय में वेद, वेदांत, दर्शन, व्याकरण, साहित्य, ज्योतिश , मीमांशा,धर्मशास्त्र , पुराण, स्मृति और आयुर्वेद जैसी प्राच्य विद्या के साथ-साथ हिन्दी, गणित और मनोविज्ञान जैसे आधुनिक विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था थी। महाकवि आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री इस काॅलेज में वेदांत के छात्र रह चुके हैं, इस कॉलेज की स्थापना १९११ में हुई थी . पहले इसका नाम हिन्दू संस्कृत कॉलेज था जो चतुर्भुज मंदिर के पास था बाद में रामबाग के १० एकड़ परिसर में स्थानांतरित हुई . वर्तमान में कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्यविद्यालय से सम्बद्ध है .🙏🙏

 

Imageरमण दत्त झा
दरभंगा