MLCKP2021-036 ABHINAV KUMAR
मैं अभिनव कुमार
पिता:- स्व. अनिल कुमार ठाकुर
माता:- सुनैना देवी
ग्राम+पोस्ट+थाना:- बहादुरपुर
जिला:- दरभंगा
पिन कोड:- 846001
मो. :-
ई-मेल:- abhinavbdpsharma@gmail.com
कला:- मिथिला पेंटिंग
यह एक कला के साथ हमारे जीवन का सहारा बन चुका है, मेरे परिवार के सभी सदस्य इससे जुड़े हैं, जिसके कारण हम भी इससे प्रभावित होकर इससे जुड़े, और यही हमारे घर के सभी जरूरतों को पूरा करने का आज जरिया बना हुआ है।
अतः हम इसके माध्यम से कई जगह गए हैं, और सभी कपड़े और वस्तुओं पर हम यह पेंटिंग कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं।
MLCKP2021-036 ABHINAV KUMAR
