इस विडीओ को अंत तक ज़रूर देखिए। मुरैठा गाँव के ब्राह्मण व अन्य युवा जो 2015 में अपने जाति के ऋषि मिश्रा को वोट न देकर जीबेश कुमार को जितवाने का काम किया था पर अभी 2020 में जीबेश के विरोधी कैसे हो गए जबकि इस बार भी अपने जाति के कैंडिडट को साइड करते हुए एक दूसरे राष्ट्रवादी व मिथिलवादी कैंडिडट रंगनाथ ठाकुर जी के सपोर्ट में तन-मन-धन से जुटे हुए हैं।
सचमुच रंगनाथ ठाकुर जी का पलड़ा जाले में भारी होता हुआ दिख रहा है और उनकी सीधी टक्कर अब Congress उम्मीदवार से है।
जीबेश कुमार अब तीसरे नम्बर की लड़ाई में हैं।
….अब भी नेताओं को बहुत कुछ सीखने और समझने की ज़रूरत है।
….मोदी जी से बैर नहीं, जीबेश तेरा ख़ैर नहीं’ ऐसा नारा जाले के युवा आजकल लगा रहे हैं। जय जाले – जय मिथिला – जय हिंद ।।🙏।।
is bar tel pata ke dena hai vote